55
गोपेश्वर (चमोली)। बदरीनाथ हाइवे पर शनिवार को गौचर बंदरखंड के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। जिससे वाहन में सवार छह लोग घायल हो गये है। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गौचर ले जाया गया है। घटना की सूचना मिले पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
सूचना कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी गौचर को बंदरखंड में एक वाहन संख्या यूके11 टीए 2577 सड़क किनारे पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। सूचना पर चौकी प्रभारी गौचर मय फोर्स के घटनास्थल पर रवाना हुए। वाहन में चालक सहित कुल छह व्यक्ति सवार थे, जो की चमोली से गौचर आ रहे थे, जिन्हें सकुशल वाहन से बाहर निकाला गया, जिन्हें हल्की छोटे आई हैं, घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गौचर ले जाया गया, तथा घायलों के परिजनों को सूचना दी गई।
घायलों के नाम और पते
- सूरज पुत्र गोविंदराम निवासी पनाई गोचर थाना कर्णप्रयाग जनपद चमोली, उम्र 23 वर्ष (वाहन चालक)
- मोहित चौहान पुत्र दिनेश सिंह चौहान निवासी चटवा पीपल झिरकोटी, उम्र 17 वर्ष
- जसदेही देवी पत्नी मंगल सिंह चौहान निवासी चटवा पीपल, उम्र 65 वर्ष
- वीरेंद्र सिंह चौधरी पुत्र स्व. अमर सिंह चौधरी निवासी किरसाल नौटी, उम्र 65 वर्ष
- अमन पुत्र शिशुपालाल निवासी शरण कोर्ट नारायणगढ़, थराली, उम्र 18 वर्ष
- हिमांशु पुत्र सोहनलाल निवासी कोठियालसैण, गोपेश्वर उम्र 14 वर्ष