34
बड़कोट : लोगों ब्लॉक के राजगढ़ी में धराली गांव के पास एक यूटिलिटी खाई में गिर गई जानकारी के अनुसार यूटिलिटी में करीब 15 स्कूली बच्चे सवार थे जो राजगढ़ी स्कूल के लिए जा रहे थे इस दौरान धराली गांव के ऊपर अचानक यूटिलिटी पलट कर नीचे खाई में गिर गई। गनीमत यह रही सभी बच्चे सुरक्षित बच गए। जानकारी के अनुसार स्कूली बच्चे भानी गांव के थे, जो यूटिलिटी में सवार होकर स्कूल जा रहे थे। यूटिलिटी वाहन के गिरने की सूचना मिलते ही 108 और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। लेकिन, उससे पहले ही बड़ी संख्या में वहां धराली गांव के लोग पहुंच चुके थे, जिन्होंने सभी बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया था। कुछ बच्चों को चोटें आई है। जिनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। स्कूल जा रहे सभी बच्चे बनाल पट्टी के थानकी और भानी गांव के हैं। हादसे के बाद से बच्चे डरे हुए हैं।