उत्तराखंड ब्रेकिंग: सुबह-सुबह यहां पलट गई बस, इतने यात्री थे सवार

by intelliberindia

उत्तराखंड ब्रेकिंग: सुबह-सुबह यहां पलट गई बस, इतने यात्री थे सवार पहाड़ समाचार editor

देहरादून: उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर रोज कोई ना कोई हादसा होते ही रहता है। आज सुबह ही लाल टप्पड़ के पास एक बस सड़क से दूसरी तरफ खेत में पलट गई, जिससे कई यात्री घायल हो गए। गनीमत रही कि इस हादसे में सभी लोगों की जानें बच गई।

आयलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, बुधवार तड़के दिल्ली से देहरादून आ रही एक बस लाल तप्पड़ फन वैली के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटने से कई यात्री घायल हो गए।

घटना सुबह करीब साढ़े बजे की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार बस दिल्ली से देहरादून आ रही थी। बस में कुछ यात्री हरिद्वार में उतर गए थे। दुर्घटना के वक्त बस में 17 यात्री सवार थे।

बताया जा रहा है कि चालक को नींद की झपकी आने से बस अनियंत्रित हो गई और पलट गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। रेस्क्यू कर सभी यात्रियों को बाहर निकाला। चार यात्रियों की हालत गंभीर है।

घायलों को 108 की सहायता से एम्स ऋषिकेश उपचार के लिए भेजा गया है। जबकि दो अन्य घायलों को आपातकालीन वाहन में ही उपचार दिया गया। अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं।

उत्तराखंड ब्रेकिंग: सुबह-सुबह यहां पलट गई बस, इतने यात्री थे सवार पहाड़ समाचार editor

Related Posts