विश्व सांस्कृतिक धरोहर रम्माण का सलूड गांव मे हुआ आयोजन

by intelliberindia

जोशीमठ : विश्व सांस्कृतिक धरोहर रम्माण का सलूड गांव मे आयोजन हुआ। रम्माण मेले में मोर-मोरिंन नृत्य, माल युद्ध, राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान का अभिनय सहित अनेक धार्मिक कार्यक्रम हुए। मेले विभिन्न क्षेत्रों से हजारों दर्शनार्थियों ने रम्माण का दीदार किया। मेले में बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार, श्री बद्रीनाथ धाम के पूर्व धर्म अधिकारी आचार्य भुवन चन्द्र उनियाल, अक्षय ऊर्जा की निदेशक रोहणी रावत, राज्य कर्मचारी बोर्ड के सदस्य कृष्णमणि थालियाल, राज्य महिला आयोग की सदस्य विजिया रावत, सरपंच हेलंग प्रदीप भण्डारी, विक्रम फर्स्वाण आदि उपस्थित रहे।

Related Posts