उत्तराखंड ब्रेकिंग: अलकनंदा में समाई कार, दो के शव बरामद, पुलिसकर्मी का परिवार था सवार

by intelliberindia

चमोली: प्रदेश भर में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इन हादसों में कई परिवार उजड़ रहे हैं, जबकि कई लोग हादसों में जीवन भर के लिए अपंग हो रहे हैं। ऐसा एक और हादसा बदरीनाथ हाईवे पर हुनमान चट्टी के पास हुआ है।

हादसे में एक कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई। जानकारी के अनुसार कार अनियंत्रित होकर अलकनन्दा नदी में समा गई। कार सवार दो लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। कार सवार पुलिसकर्मी और उनका परिवार बताया रहा है।

पुलिस के अनुसार कार में तीन लोग सवार थे। कार में बदरीनाथ में तैनात एक पुलिस कर्मी और उनके परिजन सवार थे। घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है। एक अन्‍य सवार की खोजबीन के लिए पुलिस और SDRF की टीम मौके पर जुटी है।

जानकारी के अनुसार कार हनुमान चट्टी से बदरीनाथ की तरफ लगभग तीन किलोमीटर पहले अलकनंदा नदी में गिर गई, जिसकी सूचना मजदूरों ने पुलिस को दी। कार में थाना बदरीनाथ में तैनात महिला कांस्टेबल प्रेमलता और उसके परिजन सवार थे।

Related Posts