राजकीय पॉलिटेक्निक कोटद्वार में पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन कार्यक्रम के अन्तर्गत एनएसएस वाटिका व किचन गार्डन का कराया गया निर्माण

by intelliberindia

कोटद्वार : राजकीय पॉलिटेक्निक कोटद्वार में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर में छठे दिन पर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन कार्यक्रम के अन्तर्गत एनएसएस वाटिका/ किचन गार्डन का निर्माण कराया गया जिसमें स्वयं सेवियों ने फ्रेन्डस नर्सरी एन्ड गमला मेकर कोटद्वार में जाकर अमन कुमार से किचन गार्डन से संबंधित आवश्यक जानकारी प्राप्त की एवं सीजन की सब्जीयों की पौध खरीद कर संस्था में किचन गार्डन का निर्माण किया और पौधों को रोपित किया गया । जिसमें प्रधानाचार्य देवेन्द्र गिरि, कार्यक्रम अधिकारी अमर सिंह, अवधेश सिंह ने भी पौधों का रोपन किया। बौद्धिक सत्र में अमन कुमार ने एनएसएस वाटिका, किचन गार्डन, पर आधारित आवश्यक जानकारी दी एवं अपने विचार व्यक्त किए।




Related Posts