दण्डवत यात्रा : 08 महीनें से जमीन पर लेटकर भगवान बद्रीविशाल की यात्रा पर निकलें हैं राजस्थान के तीर्थयात्री

by intelliberindia

 

पीपलकोटी/चमोली : यदि मन में भगवान के प्रति अगाध आस्थ,  विश्वास हो और सच्चे मन से उसे पूरा करनें की जिद हो तो जरूर भगवान उनकी मनोकामनाओ को पूरा करते हैं। ऐसा ही कुछ करके दिखाया है राजस्थान के करोली जनपद के डूंडापुरा, चैधीपुरा और मिदोरकला के 11 तीर्थयात्रियों नें जो दण्डवत यात्रा के जरिए विगत छह अगस्त 2022 को भगवान बद्रीविशाल के दर्शनार्थ निकले हुयें हैं।आठ महीने के बाद वे चमोली जनपद के पीपलकोटी पहुंचे तो स्थानीय लोगों नें उनका स्वागत और सत्कार किया। दण्डवत यात्रा में रामचरण मीना, साबो देवी, परतो, रामप्रसाद मीणा, बिरजू गूजर, चैबे गूजर, विजय सिंह मीणा, सियाराम मीणा, लवकुश, राम बाई मीना सम्मिलित हैं। दण्डवत यात्रा में घर से निकले तीर्थयात्रियों का कहना है कि वे भगवान बद्रीविशाल की कृपा से राजस्थान से यहां तक पहुंच चुके हैं, जल्द ही भगवान बद्रीविशाल के धाम तक भी पहुंचेगे। इन लोगों का कहना उन्हें यात्रा में स्थानीय लोगो की ओर से सहयोग मिला और खाने पीने की व्यवस्था भी की जा रही है।

Related Posts