हरिद्वार : कनखल पुलिस ने दबोचे 02 मोबाइल चोर, घर के अंदर से दिया था घटना को अंजाम, चोरी के 02 मोबाइल बरामद

हरिद्वार : थाना कनखल पर 30 अप्रैल 2023 को सन्नी पुत्र खडक सिह निवासी सतीघाट कनखल हरिद्वार द्वारा उसके कमरे से मोबाइल चोरी होने संबंधी मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र से 02 अभियुक्तों को चोरी के 02 मोबाइल के साथ दबोचा गया।
नाम पता अभियुक्त
- दीपक पुत्र शुरवीर निवासी होली चौक थाना कनखल हरिद्वार
- शुभम पुत्र शुरवीर निवासी उपरोक्त
बरामदगी
- 02 मोबाईल फोन सेमसग कम्पनी
पुलिस टीम
- उ0नि0 भजराम चौहान
- का0 965 संजू सैनी
- का0 653 उमेद सिह