प्रगतिशील किसानों को सरकार करें सम्मानित – पार्षद सुखपाल शाह

by intelliberindia
कोटद्वार । नगरनिगम के वार्ड नंबर 37 पश्चिमी झंडीचौड के प्रगतिशील कृषक राजेंद्र सिंह चौहान जो नर्सरी के नाम से जाने जाते हैं आजकल उनकी नर्सरी में प्याज, टमाटर, फूलगोभी, शिमला मिर्च, बंद गोभी सहित कई अन्य साग सब्जियों की पौध उपलब्ध है । हर सीजन में यह हजारों रुपए की सब्जी की पौध बेचकर अपनी आर्थिक स्थिति बढ़ाते रहे हैं । पार्षद व ब्लॉक दुगड्डा के किसान सलाहकार समिति के अध्यक्ष सुखपाल शाह ने कहा कि सरकार को ऐसे प्रगतिशील कृषकों को सम्मानित किया जाना चाहिए । वर्तमान में वह कृषि साग सब्जी कार्य करके अपने परिवार का गुजारा करते हैं । उनके पूरे परिवार के लोग उनका सहयोग करते हैं । पार्षद सुखपाल शाह ने कहा कि क्षेत्र के लोग लगातार उनसे पौध लेकर अपने किचन गार्डन के अंतर्गत अपनी कम जगह पर भी साग सब्जी का उत्पादन कर रहे हैं ।

Related Posts