गणेश मंदिर सेवा मंडल ने 35 बालिकाओं को दिखाई द केरल स्टोरी फिल्म

by intelliberindia
 
कोटद्वार । गणेश मंदिर सेवा मंडल ने 35 बालिकाओं और गणेश मंदिर सेवा समिति की बहनों को दा केरल स्टोरी फिल्म दिखाई गई जिससे हमारी बेटियों और बहनों को अपने धर्म और समाज में चल रहे धर्म परिवर्तन लव जिहाद के प्रति सचेत किया जा सके । फिल्म दर्शकों ने बताया कि’द केरल स्टोरी’ की कहानी चार लड़कियों पर आधारित है। इसमें शालिनी एक पारंपरिक हिंदू परिवार से आती है। गीतांजलि मेनन एक कम्युनिस्ट परिवार से है और तीसरी लड़की है निमाह। ये सभी कासरगोड के नर्सिंग कॉलेज में दाखिला लेती हैं। मलप्पुरम की आसिफा चौथी किरदार है, जो इन लड़कियों से दोस्ताना व्यवहार करती है। फिल्म इस दृश्य के साथ ख़त्म होती है, जहां आसिफा और बाकी तीन लड़कियां हॉस्टल के कमरे में साथ दिखती हैं। यह अंत संकेत देता है कि केरल में अब भी धर्म परिवर्तन जारी है और आईएस जैसे आतंकी संगठन साजिश में लगे हुए हैं। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष रविंद्र सिंह नेगी सचिव राजेश रावत, सरिता, अमित, भूपेंद्र, जेपी काला, सोम नैथानी आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Related Posts