भाजपा ओबीसी मोर्चा कार्यालय में बांटे आर्थिक सहायता के चैक

कोटद्वार। विधानसभा अध्यक्ष उत्तराखंड ऋतु खंडूरी भूषण ने अपने जनसंपर्क अधिकारी मनीराम शर्मा की संस्तुति से ओबीसी वर्ग के कल्याण के निमित्त विधायक निधि से 75 लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान करके यह संदेश दिया कि मेरी विधानसभा में हर समाज के असहाय लोगों का विकास हो रहा है। प्रदेश सोशल मीडिया सदस्य ओबीसी मोर्चा उत्तराखंड के प्रेम प्रजापति ने अपने कार्यालय में आर्थिक सहायता के 75 चेक वितरित किए साथ ही कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकता है। सड़क, स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत, आर्थिक सहायता आदि अनेक समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु हम संकल्पबद्ध हैं।