डीएम हिमांशु खुराना ने श्रद्धालु बनकर गोपनीय रूप से बदरीनाथ धाम में यात्रा व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

by intelliberindia

बदरीनाथ (चमोली)। जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना ने शुक्रवार को श्रद्धालु बनकर गोपनीय रूप से बदरीनाथ धाम में यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने बदरीनाथ धाम में नवीन क्यू मैनेजमेंट सिस्टम अंतर्गत टोकन प्राप्त कर दर्शन किए एवं इस व्यवस्था में अपेक्षित सुधार के लिए संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त साइनेज, बिजली, पानी, शौचालय आदि मूलभूत व्यवस्थाओं का भी जायजा  लिया। एक आम श्रद्धालु की सुविधाओं के लिए जो भी कमियां नजर आई उसके लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि आमतौर पर जब निरीक्षण होता है उस समय व्यवस्था में मौजूद कुछ खामियां नजर नहीं आती है। इसलिए उन्होंने एक तीर्थयात्री बनकर यात्रा व्यवस्थाओं का स्वयं अनुभव किया। उन्होंने यह भी कहा कि इस अनुभव आगामी यात्रा को श्रद्धालुओं के लिए सुगम बनाने के प्रयासों में सहायक रहेगा।

 

Related Posts