चमोली :राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय चोपता में शुरू हुई डिजिटल कक्षाऐं

by intelliberindia

नारायणबगड़ (चमोली)। चमोली जिले के विकास खंड नारायणबगड़ के राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय चोपता में मंगलवार को ब्लाक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी ने डिजिटल कक्षाओं का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय के लिए एक प्रिंटर समेत अन्य सामग्री वितरित की। नारायणबगड़ विकासखंड के दूरस्थ राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय चोपता में मंगलवार को ब्लाक प्रमुख पाल सिंह नेगी ने डिजिटल कक्षाओं का उद्घाटन हुए कहा कि आधुनिक शिक्षा नौनिहालों के लिए बहुत आवश्यक है ताकि वे शिक्षा को और अधिक बेहतर ढंग से सीख सकें। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र भंडारी, परमानंद सती, दयानंद सती, दलवीर रावत, बीआरसी मतिउर रहमान, दिनेश नैनवाल ग्राम प्रधान पृथ्वी सिंह नेगी मुकेश सागर,पृथ्वी नेगी,अवतार सिनवाल, जयपाल नेगी आदि मौजूद थे।

Related Posts