सतपुली : राजस्व क्षेत्र बेलपानी में सोलर प्लांट में लगी देर रात आग

by intelliberindia

सतपुली। देर रात सतपुली से 12 किलोमीटर दूर बेलपानी राजस्व क्षेत्र में एक सौर ऊर्जा प्लांट में लगी आग। आग से प्लान को हुआ भारी नुकसान । आपदा प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक थाना सतपुली से लगभग 12 KM दूर ग्राम बेलपानी (राजस्व क्षेत्र) में सोलर प्लांट में आग लग गई है। इस सूचना पर थाना सतपुली से तत्काल पुलिस टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई। रेंजर व वन विभाग को सूचित किया गया जो अपनी टीम लेकर मौके पर पहुंच गए। स्थानीय नागरिकों की मदद से पानी के टैंकर मंगवाकर आग बुझाने का प्रयास किया गया। पौड़ी से फायरकर्मी भी राहत एवम बचाव कार्य हेतु मय उपकरण के मौके पर पहुंचे। सभी के संयुक्त प्रयास से आग पर काबू पाया गया। किसी जनहानि का होना नही पाया गया। आग लगने का कारण सोलर प्लांट के इनवर्टर में सॉर्ट सर्किट होना पाया गया।

Related Posts