मशरूम प्रशिक्षण इकाई का निर्माण कार्य हुआ प्रारंभ

by intelliberindia
 
कोटद्वार। उत्तराखंड मशरूम घरेलू उत्पादन परियोजना के अन्तर्गत मशरूम प्रशिक्षण इकाई का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया । बुधवार को मशरूम इकाई के निर्माण कार्य हेतु भूमि पूजन समारोह का आयोजन धुर्वपुर स्थिति चौहान निवास में किया गया । भूमि पूजन में मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित ब्रांड एम्बेसडर उत्तराखंड सरकार की मशरूम गर्ल के नाम से अपनी ख्याती प्राप्त कर दिव्या रावत, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष संरक्षक पूर्व सैनिक अर्द्ध सैनिक एवं सामाजिक विकास संस्था की अध्यक्ष रीमा चौहान एवं सदस्य मिशन मशरूम परियोजना रश्मि जुयाल एवं सामाजिक विकास संस्था से जुड़ी महिलाओं के सहयोग से भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ ।

Related Posts