गोपेश्वर (चमोली)। चमोली पुलिस की ओर से नशे के विरूद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिले के नशे के कारोबार को समाप्त करने के लिए पुलिस लगातार चैकिंग अभियान चला रही है। गुरूवार को चमोली जिले के थराली पुलिस की ओर से वाहनों की सघन चैकिंग के दौरान एक वाहन से 375 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई। तथा दो लोगों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
वर्चुअल थाना पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार गुरूवार को थाना थराली की ओर से सुनला-थराली के पास संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चैकिंगके दौरान वाहन संख्या यूके11ए 5614 टीयूवी कार में हाल निवासी पनई गौचर दिग्विजय कुमार और बलदेव सिंह को 375 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस की ओर से बताया गया कि इस अवैध चरस का बाजार भाव 37 हजार पांच सौ रुपया आंका गया है। दोनों आरोपितों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष थराली देवेंद्र पंत, महिला उप निरीक्षक शिखा तेग्रवाल, कृष्णा भण्डारी, मनोज शर्मा, होमगार्ड राकेश आदि मौजूद थे।