सीडीओ डॉ. ललित नारायण मिश्र ने मानसखण्ड झांकी को हरी झण्डी दिखाकर ब्लॉकों के लिए किया रवाना, कहा उतराखण्ड की झांकी का देश में प्रथम स्थान पर आना हमारे लिए गौरव का विषय

by intelliberindia

चमोली : गणतंत्र दिवस परेड में उत्तराखण्ड की मानसखण्ड झांकी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। झांकी में जागेश्वर महादेव मंदिर समूह, ऐपण कला, वन, कार्बेट नेशनल पार्क, राज्य पक्षी मोनाल, राज्य वन पशु कस्तूरी मृग, छोलिया नृत्य आदि को सुन्दर तरीके से दर्शाया गया है।  झांकी को प्रदेश के सभी ब्लॉकों में दिखाया जा रहा है। शुक्रवार को झांकी के गोपेश्वर पहुंचने पर स्थानीयों ने जोरदार स्वागत किया।  शनिवार को विकासभवन से मुख्य विकास अधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्र ने मानसखण्ड झांकी को हरी झण्डी दिखाकर ब्लॉकों के लिए रवाना करते हुए कहा कि उतराखण्ड की झांकी का देश में प्रथम स्थान पर आना हमारे लिए गौरव का विषय है। इससे विशेषकर युवाओं को उत्तराखंड राज्य की सांस्कृतिक एवं धार्मिक विरासत की जानकारी मिलेगी। उन्होंने कहा कि आज से 09 मई तक झांकी जनपद के सभी ब्लाकों में प्रदर्शित की जाएगी।




Related Posts