5
कोटद्वार। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी जा रही है। इस अवसर पर नगर निगम के द्वारा भी राष्ट्रगान के पश्चात सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा दोनों महापुरूषों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। जिसके पश्चात नगर आयुक्त वैभव गुप्ता व सहायक नगर आयुक्त चन्द्रशेखर शर्मा के द्वारा दोनों महापुरूषों के जीवन पर प्रकाश डाला गया। नगर आयुक्त वैभव गुप्ता द्वारा कार्यालय के सभी कार्मिकों को बताया गया कि हमें भी अपने जीवन में दोनों महापुरूषों के सिद्वान्तों को आत्मसात करना चाहिए।
उन्होंने बताया कि किस प्रकार गाँधी जी ने अपने अथक प्रयासों तथा सत्य व अहिंसा के बल पर राष्ट्र को आजादी दिलाई। दूसरी तरफ स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के स्वच्छता पखवाडे के तहत नगर आयुक्त वैभव गुप्ता के द्वारा मालगोदाम रोड स्थित चिन्हित सीटीयू स्थल पर सभी कार्मिकों को स्वच्छता की शपथ दिलायी गई व स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर क्षेत्र के गाडीघाट में सार्वजनिक शौचालय का उद्घाटन भी किया गया जिसके पश्चात ऑडोटोरियम भवन में नगर आयुक्त के द्वारा सफाई क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 20 पर्यावरण मित्रों को शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया साथ ही पूर्व में आयोजित पर्यावरण मित्र सांस्कृतिक कार्यक्रम व वेस्ट टू आर्ट एवं स्लोगन कंपीटीशन में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों व विजेताओं को पुरस्कृत कर प्रशस्ति पत्र भी वितरित किए गए।