श्री बदरीनाथ- केदारनाथ दर्शन को एक माह में पहुंचे 10 लाख तीर्थयात्री, चारधाम पहुंचे 16 लाख

by intelliberindia
 
श्री बदरीनाथ धाम : श्री बदरीनाथ धाम में मौसम सामान्य है। मंदिर के आसपास पहाड़ियों से बर्फ पिघल चुकी है हालांकि मौसम ठंडा है। आज शनिवार प्रात: से ही बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों ने भगवान बदरीविशाल के दर्शन किये शाम चार बजे तक 11500 से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्श‌न किये‌।  कपाट खुलने की तिथि 27 अप्रैल से आज दिन तक श्री बदरीनाथ पहुंचनेवाले श्रद्धालुओं की संख्या साढ़े चार लाख पहुंच गयी है।  तथा श्री केदारनाथ धाम में  25 अप्रैल कपाट खुलने से  आज दिन तक कुल  साढ़े पांच लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन कर लिये है। श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि श्री बदरीनाथ- केदारनाथ यात्रा सुचारू तथा सौहार्द्रपूर्वक संचालित हो रही है‌।
उल्लेखनीय है कि बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय  कपाट खुलने से अभी तक यात्रा व्यवस्था पर लगातार नजर बनाये हुए है  तथा  लगातार श्री केदारनाथ तथा बदरीनाथ में रह कर यात्रा की मानिटरिंग तथा तीर्थयात्रियों की दिक्कत एवं यात्रा के दौरान होनेवाले परेशानियों का भी जायजा लेकर निदान कराया है। इसी क्रम में बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह कपाट खुलने के बाद अभी तक श्री केदारनाथ में रहकर यात्रा व्यवस्थाओं में जुटे हुए है।
श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि श्री बदरीनाथ एवं श्री केदारनाथ धाम में यात्रा निर्बाध जारी है। अभी तक 10 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों  श्री बदरीनाथ तथा केदारनाथ धाम  में दर्शन कर लिए है तथा जिनमें 30 हजार तीर्थयात्री हेलीकॉप्टर से केदारनाथ पहुंचे है जबकि चार्टर हैलीकाप्टर से अभी तक 4 हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने भगवान बदरीनाथ जी के दर्शन किये। चारधाम की बात करे तो   22 अप्रैल से आज तक तक दो लाख  नब्बे हजार से अधिक यमुनोत्री तथा सवा तीन लाख गंगोत्री पहुंचे है। दोनों धामों में छ: लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन कर लिए है जबकि गुरूद्वारा हेमकुंट साहिब से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक ग्यारह हज़ार  तीर्थयात्रियों ने मत्था टेका है । इस तरह चारधाम यात्रा में अभी 16 लाख तीर्थयात्रियों ने दर्शन किये है‌।
 



Related Posts