विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने लालपानी क्षेत्र में सैनिक कॉलोनी के मुख्य मार्ग का फीता काट कर किया उद्घाटन

by intelliberindia
 
कोटद्वार : विधानसभा कोटद्वार के विकासखंड दुगड्डा के लालपानी क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड संख्या 3 में सैनिक कॉलोनी के मुख्य मार्ग का विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने फीता काट कर उद्घाटन किया। जनपद पौड़ी के विधानसभा कोटद्वार में लालपानी क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड संख्या 3 में विधायक निधि से 08 लाख रुपए से ज्यादा की लागत से 200 मीटर लंबी निर्मित सड़क का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने किया। इस दौरान स्थानीय जनता ने विधानसभा अध्यक्ष का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया और सड़क के निर्माण हेतु विधानसभा अध्यक्ष आभार व्यक्त किया। विधानसभा अध्यक्ष का आभार व्यक्त करने हेतु स्थानीय जनता ने ज्योति वेडिंग प्वाइंट में आभार कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें स्थानीय जनता ने विधानसभा अध्यक्ष का फूल मालाओं से उनका सम्मान और आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा की सैनिक कॉलोनी का मुख्य मार्ग काफी क्षतिग्रस्त हो गया था जिसको लेकर वार्ड संख्या  03 के लोगो ने विधानसभा अध्यक्ष से भेंट की थी और मुख्य मार्ग की समस्या से अवगत करवाया था जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने अपनी विधायक निधि से मार्ग बनाने की घोषणा की थी जिसका आज उन्होंने उद्घाटन किया। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कहा की सड़क, बिजली, पानी और शिक्षा इस समाज की मूलभूत सुविधाएं हैं जो हमारे जीवन के लिए आवश्यक हैं इन सुविधाओं को अपने क्षेत्रवासियों को देने के  लिए वे संकल्पित है। इस दौरान पार्षद धीरज नेगी, पंकज भाटिया, सौरभ नौडियाल, पुरुषोत्तम प्रसाद, मनजीत, महानंद ध्यानी, गगन बेदी, गोपाल दत्त जखमोला, मनीष आर्य, कुलदीप अग्रवाल, हसवंत सिंह बिष्ट, रजनीश सैनी, अमित भारद्वाज मौजूद रहे।

Related Posts