युवा कांग्रेस ने काली पट्टी बांधकर किया विधानसभा अध्यक्ष का विरोध, पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोटद्वार । महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी के आने की सूचना मिलने पर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता भी कॉलेज के मेन गेट के बाहर एकत्रित हो गए ओर काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन करने लगे । कार्यकर्ताओं ने विधानसभा अध्यक्ष मुर्दाबाद के नारे भी लगाएं । जिसके बाद यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी भी हुई। इस दौरान यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा के मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने एक आम नागरिक पर थप्पड़ मारने व महापौर हेमलता नेगी पर गलत आरोप लगाने का यूथ कांग्रेस विरोध करती है । कहा कि प्रेमचन्द्र अग्रवाल पर मुकदमा दर्ज होने के बाबजूद विधानसभा अध्यक्ष ने प्रेमचन्द्र अग्रवाल की सदस्यता रद्द नही की । वहीं विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ट्रेड लाइसेंस के मुद्दे पर मीडिया के सवालों से भी बचती रही और कोई सटीक जवाब नही दिया मेरे वकील जवाब देंगे कहकर निकल गईं। ट्रेड लाइसेंस दुकान खुलने के बाद दिया जाता है जोकि निगम की तरफ से अभी तक नही दिया गया है।