भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मनाया गया विश्व बालिका दिवस

by intelliberindia
लैंसडाउन : भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल की राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ इकाई के अन्तर्गत विश्व बालिका दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अर्चना नौटियाल द्वारा बालिका दिवस के परिचय से की गयी । 2012 से प्रतिवर्ष 11 ऑक्टुबर को मनाये जाने वाले बालिका दिवस का उद्देश्य बालिकाओं को समान अवसर एवं समान अधिकार के प्रति जागरूक करना है । इसके पश्चात कार्यक्रम के मुख्य विषय ‘सशक्त नारी, सशक्त भारत’ पर स्वयंसेवियों द्वारा चर्चा की गयी  जिसमें भारत में प्राचीन समय से वर्तमान तक महिलाओं की भूमिका तथा अधिकारों में हुए परिवर्तन पर बात की गयी । स्वाति ने बालिकाओं के प्रति होने वाले सामाजिक, आर्थिक भेदभाव पर अपने विचार दिए । अलका द्वारा भारत में शिक्षा, चिकित्सा, अन्तरिक्ष, राजनीति आदि क्षेत्रों में प्रसिद्ध महिलाओं का परिचय दिया गया । नेहा ने सरकार द्वारा बालिकाओं के लिए चलायी जाने वाली योजनाओं के बारे में बताया । सोनिया ने महिलाओं के विकास में आने वाली सामाजिक बाधाओं तथा सानिया बानो ने बालिका शिक्षा में आने वाली बाधाओं पर अपने विचार रखे। 2023 के बालिका दिवस की थीम ‘हमारा नेतृत्व, हमारा कल्याण है । कार्यक्रम में डॉ. कृतिका, डॉ. शिप्रा,डॉ. नेहा, डॉ. रेखा, डॉ. अजय रावत, डॉ. भगवती पन्त आदि उपस्थित रहे ।




Related Posts