चमोली : कांग्रेस के संगठन को मजबूत करने में जुटे कार्यकर्ता, गांव-गांव पहुंचकर लोगों को बता रहे पार्टी रीति नीति

by intelliberindia

गोपेश्वर (चमोली)। बदरीनाथ विधान सभा के कांग्रेस के विधायक राजेंद्र भंडारी के भाजपा का दामने के बाद से खाली हुई सीट पर उपचुनाव होने है। इसके लिए अब भाजपा के साथ कांग्रेस भी जोर शोर के साथ बदरीनाथ विधान सभा क्षेत्र में पार्टी को मजबूत बनाने के लिए गांव-गांव पहुंच रहे है। आजकल कांग्रेस की ओर से लगातार गांवों में संपर्क और बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। गुरूवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से दशोली विकास खंड के न्याय पंचायत छिनका के घिंघराण, देवर खडोरा में जनता के बीच जाकर बैठक कर उन्हें पार्टी की रीति नीतियों के बारें में बताते हुए लोगों को कांग्रेस पार्टी से जोड़ा गया।

कांग्रेस पार्टी की ओर से गुरूवार को रौली ग्वाड़, नैल कुडाव, देवर, घिंघराण, कुजौं मैकोट, कौंजपोथनी में बूथ अध्यक्षों के साथ भी बैठक की गई। बैठक में बोलते हुए कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लपखत बुटोला ने सर्वप्रथम क्षेत्र के मतदाताओं का लोक सभा चुनाव में बढ़चढ भाग लेने के लिए आभार प्रकट किया। साथ ही उन्होंने कांग्रेस की नीतियों के बारें में चर्चा करते हुए भाजपा के दस वर्षों के कार्यकाल में मंहगाई, बेरोजागरी को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही वह पार्टी के जो आम जनता के कष्टों को समझती है और उन्हीं अनुरूप योजना तैयार कर उन्हें लाभ पहुंचाती है। उन्होंने कहा कि अग्निवीर जैसी योजना लाकर भाजपा सरकार ने युवाओं के साथ छलावा करने का प्रयास किया है लेकिन उनकी पार्टी भाजपा के इन मंसूबों को पूरा नहीं होने देगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एक जुट होकर कार्य करने की अपील की तथा जनता के बीच जाकर पार्टी की नीतियों को पहुंचाने की बात कही। इस मौके पर थराली विधान के प्रभारी प्रकाश रावत, जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह पंवार, रवीन्द्र बर्त्वाल, अब्बल सिंह भंडारी, अनुजाति ब्लाक अध्यक्ष प्रताप लाल, बूथ अध्यक्ष राजेंद्र रौतेला, नंदन असवाल, रणजीत कुमार आदि मौजूद थे।

Related Posts