चमोली : विकासखंड देवाल के ग्राम पंचायत सेलखोला के ग्रामीण दो माह से गंदा पानी पीने को मजबूर

by intelliberindia

देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड के ग्राम पंचायत सेलखोला के ग्रामीण दो माह से गंदा पानी पीने को मजबूर है। पेय जल लाइन से पानी के साथ लगातार मलवा आने से पानी गंदा पानी घरों तक पहुंच रहा है। ग्रामीणों ने समस्या के समाधान की मांग विभाग से की है। इस संबंध में बुधवार को ग्रामीणों ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी चमोली को भी भेजा है।

देवाल सेलखोला के पूर्व प्रधान यादव मिश्रा, हेम चन्द्र मिश्रा ने बताया कि सेलखोला के लिए कोठमी गांव से पेयजल लाइन बनी हुई है। पिछले लम्बे समय से पानी के साथ नल से मिट्टी व गंदा पानी आ रहा है।  उन्होंने कहा कि स्रोत पर फिल्टर भी नहीं लगा है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत लाखों रुपए खर्च कर दिए गये है उसके बाद ग्रामीणों को गंदा पानी मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही समस्या को ठीक नहीं किया जाता है तो ग्रामीणों को आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा। जिलाधिकारी को भेजे गये ज्ञापन में व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेन्द्र रावत, दीप चन्द्र मिश्र, विजय सिंह, गौरव जोशी, भानु पंत, रमेश पंत, विनय, दीपा देवी, तारा सिंह, दिवाकर मिश्रा, मनीष आदि के हस्ताक्षर है।

इधर, जल संस्थान के जेई कृष्णकांत ने बताया है  सेलखोला के पेयजल लाइन के स्रोत पर  किसी अन्य विभाग की ओर से दीवाल बंदी का काम करवाया जा रहा है जिसका मलवा स्रोत में गिराया गया है। वह मिट्टी लोगो के घरों तक आ रहा है। जल्द ही ठीक कर शुद्ध पानी दिया जाएगा।

Related Posts