विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची चकराता के मोहना और जोगियो, कार्यक्रम में सरकारी योजनाओं के लाभार्थी सुना रहे अपनी कहानी, स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित कैंप में ग्रामीणों ने करवाया मुफ्त चेक अप

by intelliberindia

देहरादून : उत्तराखंड के देहरादून और उधमसिंह नगर जिलों के जनजातीय क्षेत्रों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का क्रम जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार को देहरादून के चकराता ब्लॉक में ग्राम मोहना और जोगियो में संकल्प यात्रा का रथ पहुंचा, जिसका ग्रामीणों ने स्वागत किया। इस कार्यक्रम में बिजली, बाल विकास, स्वास्थ्य आदि विभाग उपस्थित रहे। इन विभागों द्वारा कार्यक्रम में स्टॉल्स भी लगाए गए थे, जिससे लोग जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी ले कर लाभान्वित हो सकें। संकल्प यात्रा के दौरान ग्रामीणों ने विकसित भारत बनाने की शपथ भी ली। इस दौरान लोगों को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का विकसित भारत को लेकर संबोधन सुनाया गया।

मेरी कहानी, मेरी जुबानी

विकसित भारत सकंल्प यात्रा में विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थी अपनी कहानी के माध्यम से बता रहे हैं कि कैसे योजनाओं का लाभ लेकर उनकी जिंदगी बदल रही है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी मोहना निवासी लेख सिंह चौहान ने बताया कि इस योजना से मिलने वाली धनराशि से उन्हें कृषि उपकरण और जरूरी सामान खरीदने में मदद मिल रही है। उन्होंने कहा कि इस योजना से सभी छोटे किसान लाभांवित हो रहे हैं।

आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी मोहना ग्राम के निवासी रमेश ने बताया कि कुछ महीने पहले वह बीमार हो गए थे। उस वक्त आयुष्मान भारत योजना कार्ड के माध्यम से देहरादून में उनका मुफ्त इलाज संभव हो पाया था। उन्होंने बताया कि गांव के अन्य लोग भी आयुष्मान योजना का लाभ उठा रहे हैं।

हेल्थ कैंप का ग्रामीण उठा रहे लाभ

सकंल्प यात्रा के दौरान ग्राम मोहना और जोगियो में स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेल्थ कैंप भी लगाया गया। कैंप में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान ग्रामीणों की शुगर, बीपी आदि जांच की गई।

Related Posts