46
देहरादून : जिलाधिकारी सोनिका ने शीतऋतु में शीतलहरी से बचाव एवं तैयारी के दृष्टिगत ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। नगर निगम देहरादून के अधिकारियों तथा कतिपय विभागों के सक्षम अधिकारियों द्वारा बैठक में प्रतिभाग न किए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित कार्यालय अध्यक्षों को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि अपने स्तर पर संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए अपने-अपने क्षेत्र में रैनबसेरे में व्यवस्थाएं देख लें तथा शीतलहरी के दृष्टिगत अस्थाई रेन बसेरे का भी चयन कर लें। उन्होंने निर्देश दिए की रेनबसेरों में सफाई, शौचालय, पानी, पेयजल, बिस्तर, कंबल आदि की पूर्ण व्यवस्था कर ली जाए। उन्होंने वन विभाग को शीत लहरी के दृष्टिगत अलाव जलाने हेतु पर्याप्त लकड़ी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम एवं नगर निकायों को निर्देशित किया कि शीतलहरी के दृष्टिगत पूर्व से ही सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें । उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को अधिक बर्फबारी वाले क्षेत्रों में खाद्य रसद का पूर्ण स्टॉक समय से भिजवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को बर्फबारी वाले क्षेत्रों में पर्याप्त दवाई का स्टॉक रखना तथा आवश्यक जांच सामग्री पंहुचाने तथा बर्फबारी वाले क्षेत्रों में स्नोचैन एम्बुलेंस तैनात रखने के निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग तथा एनएच, एनएचआई के अधिकारियों को बर्फबारी वाले क्षेत्रों में स्नो कटर मशीन तैनात रखने, अधि अभि विद्युत विभाग को बर्फबारी वाले क्षेत्रों में विद्युत की वैकल्पिक व्यवस्थाएं रखने, जल संस्थान के अधिकारियों को बर्फबारी वाले क्षेत्रों में पेयजल आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला अधिकारी ने शीतलहरी के दृष्टिगत समस्त उप जिलाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र में ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में शीत लहरी से निपटने हेतु पर्याप्त व्यवस्थाएं रखने तथा संबंधित विभागों की समन्वय बैठक करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजी शरण शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन, तहसीलदार सदर मोहमद शादाब सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश राहुल गोयल, उप जिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी यूपी जिला अधिकारी डोईवाला अपर्णा ढौंडियाल, उप जिलाधिकारी विकास नगर विनोद कुमार, चकराता हरिगिरी गोस्वामी, तहसीलदार ऋषिकेश चमन सिंह वर्चुअल माध्यम से बैठक में जुड़े रहे।