उत्तरकाशी : SOG एवं पुरोला पुलिस टीम ने कांजल काठ की लकड़ी की तस्करी करते हुए 04 को किया गिरफ्तार

by intelliberindia
 
उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण): पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण चुनाव हेतु अवैध/संदिग्ध गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुये मुस्तैदी के साथ चैकिंग करने हेतु सभी कोतवाली/थाना प्रभारियों, एसओजी एवं एनटीएफ की टीम को जरुरी दिशा-निर्देश दिये गये है। पुलिस उपाधीक्षक बडकोट,  सुरेन्द्र सिंह भण्डारी के निकट पर्यवेक्षण तथा SO पुरोला एवं प्रभारी SOG उत्तरकाशी की देखरेख में एसओजी यमुनावैली व पुरोला पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सटीक जानकारी जुटाते हुये रात्रि में प्रतिबंधित कांजल-काठ की लकड़ी की तस्करी करते 4 तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस व एसओजी की टीम द्वारा कल  की रात्रि को थाना पुरोला क्षेत्र मे कुमोला रोड़, नागराजा मन्दिर के पास छापेमारी कर डम्मर सिंह, पुत्र गोपाल सिंह निवासी अशोक आश्रम बाड़ा वाला विकासनगर,प्रदीप पुत्र पद्म जीएम निवासी त्यूणी छात्रा देहरादून ,करना सिह पुत्र मोहन सिंह निवासी चातरा देहरादून व ललित औली पुत्र दलबाहदुर निवासी अशोक आश्रम बाड़ा वाला विकासनगर  को वाहन संख्या UK07FB-8514 (WagonR) से कांजल-काठ की लकड़ी की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 25 नग लकड़ी व औजार बरामद की गयी। तस्कर लकड़ी को गुन्दियाट गांव के जंगलों से काटकर ला रहे थे, जिसको  विकासनगर व हिमांचल प्रदेश क्षेत्र मे बेचने की फिराक मे थे। पुलिस द्वारा तस्करों व लकड़ी को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है।

पुलिस टीम

  1. हे0कानि0 बबलू खान- एसओजी
  2. हे0कानि0 अब्बल सिंह- थाना पुरोला
  3. कानि0 अनिल तोमर- एसओजी
  4. कानि0 सुनील जयाडा- एसओजी
  5. कानि0 रणवीर सिंह -थाना पुरोला
  6. कानि0 कैलाश चौहान- थाना पुरोला।
 

Related Posts