उत्तराखंड: महंगा पड़ा मोहर्रम का रिहर्सल, युवक पर लगी आग

by intelliberindia

उत्तराखंड: महंगा पड़ा मोहर्रम का रिहर्सल, युवक पर लगी आग पहाड़ समाचार editor

हरिद्वार: कल यानी नौग अगस्त को मोहर्रम है। मोहर्रम में मुस्लिम समुदास की ओर से जुलूस निकाला जाता है, जिसमें युवक कई तरह के स्टंट करते हैं। स्टंट के लिए पहले से खूब प्रैक्टिस की जाती है। ऐसे ही हरिद्वार में भी कुछ लोग मोहर्रम की तैयारियां कर रहे थे।

इस दौरार रानीपुर कोतवाली क्षेत्र सालमपुर में मोहर्रम की रिहर्सल के दौरान आग लगने से युवक झुलस गया। इस दौरान लोगों में अफरा-तफरी मच गई। भीड़ ने युवक को आग की चपेट से समय रहते बचा लिया है।

मंगलवार को शहर में मोहर्रम का जुलूस निकालने के लिए लोग तैयारियां में जुटे हुए थे। इसी दौरान एक हादसा हो गया। जुलूस में स्टंट की रिहर्सल करना एक युवक को भारी पड़ गया।

स्टंट के दौरान युवक आग की चपेट में आ गया, जिससे यहां अफरा तफरी मच गई। कुछ लोगों ने युवक को बचाने की कोशिश की। इन लोगों की सतर्कता युवक की जान बच पाई।

उत्तराखंड: महंगा पड़ा मोहर्रम का रिहर्सल, युवक पर लगी आग पहाड़ समाचार editor

Related Posts