उत्तराखण्ड विकास पार्टी ने पत्रकार उमेश डोभाल को उनकी पुण्यतिथि पर की श्रद्धांजलि अर्पित

by intelliberindia
 
देहरादून : उत्तराखण्ड विकास पार्टी ने पत्रकार उमेश डोभाल को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर बोलते हुए उत्तराखण्ड विकास पार्टी के महासचिव संजय बुड़ाकोटी ने कहा कि पहाड़ में भ्रष्टाचार शराब माफिया के खिलाफ लिखने की ताकत केवल कुछ ही लोगों के पास थी, जिनमें से उमेश डोभाल एक थे। उन्होंने कहा कि 80 के दशक में पहाड़ में शराब माफिया सत्ता पर हावी थे, और अधिकारी और नेता उनके इशारों की कठपुतलियां थे। यह सब देखते बूझते हुए भी उमेश डोभाल ने कलम के सच्चे सिपाही का फर्ज अदा करते हुए शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार अपनी लेखनी जारी रखी। उनकी लेखनी को बंद करने के लिए न केवल माफियाओं ने उन्हें अनेकों प्रलोभन दिए बल्किन पुलिस अधिकारियों ने भी उन्हें डरा धमका कर चुप कराना चाहा, मगर कलम के सच्चे सिपाही ने शहीद हो जाना स्वीकार किया मगर कलम बेचने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि आज 30 साल के बाद भी ऐसे पत्रकारों की जरूरत शिद्दत से महसूस होती है मगर अब पत्रकारिता दरबारी हो गई है। श्रद्धांजलि देने वालों में राजपाल सिंह रावत, पुरण सिंह भंडारी, संजय बुडाकोटी, आशीष, सुनील रावत, एडवोकेट जगदीश चंद्र जोशी, मुजीब नैथानी आदि शामिल थे।

Related Posts