उत्तराखंड : फिर डराने लगा कोरोना, दून में सबसे ज्यादा 

by intelliberindia

देहरादून : कोराना अपना कहर फिर बरपाने लगा है। हर रोज कोरोना के नए मामलों में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है। सबसे अधिक मामले राजधानी देहरादून में आ रहे हैं। ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 260 नए मामले सामने आए हैं। लगातार दूसरे दिन है कि 200 से अधिक नए मामले सामने आए हैं।

हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 260 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। जबकि 103 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। दैनिक संक्रमण दर पर नजर डालें तो 13.76% पर पहुंच गई है।

एक बार फिर राजधानी देहरादून में 149, हरिद्वार से 12, नैनीताल जिले में 5, उधमसिंह नगर से 06, पौडी से 0, टिहरी से 03, चंपावत से 0, पिथौरागढ़ से 06 , अल्मोड़ा 14, बागेश्वर से 0, चमोली से 02, रुद्रप्रयाग से 13, उत्तरकाशी से 04 लोग पॉजिटिव मिले हैं।

Related Posts