एसएसपी अजय सिंह के निर्देशन में नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार, CIU व पथरी पुलिस ने लगभग 27 लाख रूपये की 266 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गुल्लू को किया गिरफ्तार

by intelliberindia
 

हरिद्वार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, CIU व पथरी पुलिस का कंबाइंड ऑपरेशन रहा बेहद सफल

स्मैक की बड़ी खेप के साथ दबोचा तस्कर, 266 ग्राम अवैध स्मैक व इलैक्ट्रोनिक तराजू बरामद

अभियुक्त पूर्व में भी NDPS के मामले में जा चुका जेल

हरिद्वार के विभिन्न थानों में अभियुक्त के विरुद्ध दर्ज हैं आधा दर्जन से अधिक मुकदमें

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में स्मैक की कीमत लगभग ₹27 लाख

हरिद्वार : मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान को सफल बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा दिए गए कड़े दिशा-निर्देशों के क्रम में पथरी पुलिस व CIU की संयुक्त टीम द्वारा अलावलपुर गांव के पास से अभियुक्त सद्दाम उर्फ गुल्लू पुत्र सलीम को भारी मात्रा में अवैध स्मैक (266 ग्राम) व इलेक्ट्रॉनिक तराज़ू के साथ दबोचा गया। स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग ₹27 लाख है। 

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

  1. सद्दाम उर्फ गुल्लू पुत्र सलीम निवासी कासमपुर पथरी हरिद्वार

बरामदगी

  • 266 ग्राम स्मैक व इलेक्ट्रोनिक तराजू

अभियुक्त का अपराधिक इतिहास

  1.  मु0अ0स0- 60/20 धारा-147, 323, 504, 506 भादवि थाना पथरी 
  2. मु0अ0स0-700/22 धारा-147, 148, 149, 452, 323, 504, 506 भादवि थाना पथरी
  3. मु0अ0स0-146/23 धारा-   147, 148, 149, 452, 323, 354, 504, 506 भादवि थाना पथरी
  4. मु0अ0स0- 172/23 धारा – 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना पथरी
  5. मु0अ0स0- 8/23 धारा 8/21/27 बी एनडीपीएस एक्ट थाना कलियर
  6. मु0अ0स0- 170/12 धारा 395, 412 भादवि थाना रानीपुर
  7. मु0अ0स0- 377/21 धारा 115/120 बी भादवि थाना बहादराबाद
  8. मु0अ0स0- 170/12 धारा 395/412 भादवि थाना बहादराबाद 

पुलिस टीम

  1.  पथरी पुलिस
  2. सीआईयू  टीम

Related Posts