ड्रोन से दवा भिजवाने का ट्रायल सफल, टीबी की दवाईयां पहुंची यमकेश्वर

by intelliberindia
 
यमकेश्वर । एम्स ऋषिकेश के कार्यकारी निदेशक डॉ मीनू सिंह के सुपरविजन में टेलिमेडिसीन के अन्तर्गत प्रायोजित कार्यक्रम में ड्रोन से गुरुवार को टीबी रोग की दवाइयां पौड़ी गढ़वाल के  विकासखंड यमकेश्वर के ग्राम जुड़ा में पहुंचाई गई। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ रमेश कुंवर ने बताया कि एम्स द्वारा प्रायोजित यह ट्रायल सफल रहा और आगे इस कार्य को धरातल पर लाते हुए ड्रोन से दवायें भेजने का कार्य किया जायेगा जिससे आकस्मिक स्थिति में यह योजना दुर्गम क्षेत्रों के लिये वरदान साबित होगी।  स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने इस ट्रायल की सफलता पर पौड़ी की जनता को बधाई देते हुए कहा कि सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में आम जनता को बेहतर सेवायें पहुंचाने के उद्देश्य से नवीनतम प्रयोग कर रही है। जिसके परिणाम स्वास्थ्य क्षेत्र में दिख रहे हैं।

Related Posts