लैंसडौन के भूम्याल देवता श्री कालेश्वर महादेव का तीन दिवसीय वार्षिक पूजन 16 मई से

by intelliberindia
 
लैन्सडौन । क्षेत्र के भूम्याल स्थान देवता श्री कालेश्वर महादेव की वार्षिक देव पूजा 16 मई से 18 मई तक निश्चित कर दी गई है। वार्षिक पूजा से पूर्व 30 अप्रेल को कालेश्वर महादेव की डोली हरिद्वार में गंगा स्नान कर क्षेत्र के मन्दिरों का दो दिवसीय भ्रमण कर देवी देवताओं को वार्षिक पूजन में आमंत्रित करेगी। मन्दिर समिति के अध्यक्ष राजेश ध्यानी व सचिव संजय कनौजिंया ने बताया कि मन्दिर समिति व पुरोहित समाज की बैठक में निर्णय लिया गया कि श्री कालेश्वर महादेव की वार्षिक पूजा 16 मई से प्रारंभ होकर 18 मई को सम्पन्न कराई जाएगी। 16 मई को प्रातः डोली यात्रा व सायंकाल को जागर-नचाई का आयोजन किया जाएगा।
17 मई को प्रातः शिव पूजन, पाठ व सांयकाल को कीर्तन व शिव पर आधारित नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 18 मई को प्रातः रूद्राभिषेक व हवन कर दोपहर में भण्डारे का आयोजन किया जाना है। उन्होने बताया कि वार्षिक पूजन से पूर्व 30 अप्रैल को कालेश्वर महादेव की देव डोली पारम्परिक वाद्य यंत्रो के साथ हरिद्वार में गंगा स्नान कर लैन्सडौन क्षेत्र के मन्दिरों का भ्रमण कर देवताओं को वार्षिक पूजन में आमंत्रित करेगी। देव डोली 30 अप्रेल को हरिद्वार में गंगा स्नान कर देवी मन्दिर कोटद्वार, सिद्धबली धाम कोटद्वार, दुर्गा देवी दुगडडा, देवी मन्दिर फरसुला, सिद्धबाबा मन्दिर धोबीघाट, सिद्धबाबा मन्दिर पालकोट व शिव मन्दिर डेरियाखाल का दर्शन करेगी। 1 मई को कालेश्वर महादेव की देव डोली ताड़केश्वर महादेव, मधुगंगेश्वर महादेव, नव दुर्गा मन्दिर चाई, दंगलेश्वर महादेव, राधाकृष्ण मन्दिर सतपुली, एकेश्वर महादेव व रधुनाथ मन्दिर जयहरीखाल का दर्शन कर उन्हें वार्षिक पूजन में आमंत्रित करेगी। उन्होनें बताया कि वार्षिक पूजन के दौरान कालेश्वर मन्दिर को भव्य रूप से सजाया जाएगा।  उन्होने सभी भक्तों से वार्षिक पूजन में भाग लेने की अपील की।

Related Posts