उत्तराखंड: ये मंत्री होंगे आपके जिले के प्रभारी, सीएम धामी ने की नियुक्ति

by intelliberindia

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलों के प्रभारी मंत्रियों को नियुक्ति की है। उन्होंने जिलों के विकास कार्यों की समीक्षा और प्रगति के लिए मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी है। प्रभारी मंत्री जिलों के विकास योजनाओं पर नजर रखने के साथ ही लोगों की समस्याओं का समाधान भी करेंगे।

सीएम धामी ने सतपाल महाराज को हरिद्वार, प्रेम चंद्र अग्रवाल को उत्तरकाशी और टिहरी, गणेश जोशी को ऊधमसिंह नगर जिले की जिम्मेदारी दी गई है। डॉ. धन सिंह रावत को अल्मोड़ा और चमोली, सुबोध उनियाल देहरादून, रेखा आर्य नैनीताल औरा चंपावत, चंदन रामदास पिथौरागढ़ और पौड़ी का प्रभारी बनाया गया है। जबकि, सौरभर बहुगुणा को रुद्रप्रयाग और बागेश्वर का प्रभारी मंत्री बनाया गया है।

Related Posts