51
कोटद्वार : भाजपा कार्यकर्ताओं ने लम्बी आयु की कामना के साथ धूम धाम से मनाया कोटद्वार विधायक और उत्तराखंड की प्रथम महिला अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण का जन्मदिवस। कोटद्वार विधायक और उत्तराखंड की प्रथम महिला विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण का जन्मदिवस उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं द्वारा धूमधाम से मनाया गया। रविवार सुबह से ही विधानसभा अध्यक्ष के निजी आवास पर उन्हें जन्मदिवस की शुभकामनाएं देने के लिए भारी संख्या में समर्थकों का तांता लगने लगा। समर्थकों ने उनके निजी आवास पर केक काट कर उनका जन्मदिवस मनाया और उनकी लंबी उम्र की कामना की। विधानसभा अध्यक्ष द्वारा प्रात: नींबूचौड़ स्थित अपने निजी आवास जन्मदिन पूजन किया गया। तत्पश्चात उन्होंने सिद्ध पीठ बाबा सिद्धबली मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की। झण्डाचौक स्थित अपने पीडब्ल्यूडी कैंप कार्यालय में विधानसभा अध्यक्ष ने अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 97 वे संस्करण को सुना।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा की 2023 का यह पहला एपिसोड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यू इंडिया की स्टोरी और ज्वार, बाजरा आदि मोटे अनाजों का विशेषता देश को बताई। मन की बात कार्यक्रम के पश्चात विधानसभा अध्यक्ष के कैंप कार्यालय में ही उनका जन्मदिवस कार्यकर्ताओं ने उनका जन्मदिन केक काट कर धूम धाम से मनाया, बड़ी संख्या पहुंचे समर्थको ने उन्हें जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी।मंसार लोककला सांस्कृतिक समिति द्वारा मांगल गीत सहित अन्य प्रस्तुति दी गई। कार्यकर्ताओं द्वारा दी गई बधाई और शुभकामनाओं से गद-गद विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कहा कार्यकर्ताओं के दिए गए बधाई और शुभकामनाएं के लिए वह आभार व्यक्त करती हैं। उन्होंने बड़ी संख्या में पहुंची मातृशक्ति का भी आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि कोटद्वार का विकास ही उनका एकमात्र लक्ष्य है जिसके लिए वह निरंतर प्रयास कर रही हैं। कोटद्वार नजीबाबाद रोड हो या बाईपास का मुुद्दा हर मुद्दे के लिए प्रयासरत है।तत्पश्चात विधानसभा अध्यक्ष ने काशी रामपुर तल्ला के कुष्ठ रोगी आश्रम कुष्ठ रोगियों को राशन, कम्बल और फल वितरित किए।कार्यक्रम में विपिन कैंथोला ,राजेंद्र अंथवाल, संग्राम सिंह भंडारी ,हरि सिंह, पंकज भाटिया, जगमोहन ,कुलदीप अग्रवाल, उमेश त्रिपाठी, गायत्री भट्ट, लक्ष्मी डोबरियाल, रानी नेगी, कमल नेगी ,मनीष भट्ट, रजत भट्ट ,रामेश्वरी देवी ,कंचन ठाकुर, आशा कोठारी,द्वारिका अग्रवाल आदि मौजूद रहे।