राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का जिला सम्मेलन अप्रैल माह में होगा आयोजित

by intelliberindia
 
कोटद्वार । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद पौडी गढवाल के जनपदीय पदाधिकारियों की बैठक राजकीय कन्या इंटर कालेज कोटद्वार में समपन्न हुई । बैठक में शिक्षा विभाग जल संस्थान, पशुपालन, आईटीआई, वन विभाग, नगर निगम के कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया । बैठक को सम्बोधित करते हुए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश तिवारी ने समस्त कर्मचारियों से संगठन को मजबूत बनाने की अपील की । उन्होंने प्रदेश के राजकीय आईटीआई जिनमें प्रधानाचार्य के पद सृजित नहीं है। उनमें प्रधानाचार्य के पद सृजित करने की मांग की । जिससे कर्मचारियों को पदोन्नति का लाभ मिल सके उन्होंने बताया कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का जिला सम्मेलन अप्रैल माह में कोटद्वार में आयोजित किया जायेगा।
राजकीय शिक्षक संघ के जिला मंत्री मनमोहन सिंह चौहान ने प्रदेश के राजकीय इन्टर कालेजों में रिटायर प्रधानाचार्यों के पदों को शीघ्र भरे जाने की मांग की । राज्यकर्मचारी संयुक्त परिषद के मंडलीय अध्यक्ष हर्षमोहन नेगी ने वन विभाग में कार्यरत दैनिक श्रमिकों का वेतन बढ़ाने व समय पर वेतन भुगतान किए जाने की मांग की । जल संस्थान कर्मचारी संघ यमकेश्वर के अध्यक्ष नारायण सिंह ने जल संस्थान के कर्मचारियों की स्थानान्तरण, पदोन्नति की मांग उठाई । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की कोटद्वार शाखा अध्यक्ष मुकेश रावत ने कर्मचारियों से अप्रैल माह मे होने वाले परिषद के सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की । बैठक में प्रकाश चौधरी, वनविभाग दैनिक श्रमिक संघ के प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह, जयराम सिंह, दीपक बहुगुणा, बलबीर सिंह, मुकेश, भारत सिंह आदि ने विचार व्यक्त किए ।

Related Posts