जरायम पेशेवरों को तड़ीपार करने का सिलसिला जारी, घरों पर ढोल नगाड़े बजाकर की मुनादी, अब 04 को दिखाया गया जिले से बाहर का रास्ता, विगत कुछ माह में दर्जनों हो चुके तड़ीपार

जरायम पेशेवरों को तड़ीपार करने का सिलसिला जारी, घरों पर ढोल नगाड़े बजाकर की मुनादी, अब 04 को दिखाया गया जिले से बाहर का रास्ता, विगत कुछ माह में दर्जनों हो चुके तड़ीपार
 

नगाड़े की आवाज सुन आस पड़ोस वालों का जलसा

हरिद्वार : पेशेवर अपराधियों पर नकेल कसकर अपराध पर लगाम लगाने के लिए एसएसपी अजय सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों को अमलीजामा पहनाते हुए हरिद्वार पुलिस ने 04 आदतन अपराधियों के खिलाफ तड़ीपार की कार्यवाही करते हुए उन्हे सहारनपुर बार्डर पर जिले के बाहर का रास्ता दिखाया गया। जिलाबदर के सम्बन्ध में माननीय न्यायालय से आदेश प्राप्त कर थाना श्यामपुर पुलिस ने 17 मई को नशा तस्कर राजीव को तथा थाना झबरेड़ा पुलिस द्वारा 19 मई  को अभियुक्त नकली राम व आज 20 मई को अभियुक्त दिलशाद व तबरेज को जिलाबदर किया गया।

जिलाबदर अभियुक्त

  1. राजीव पुत्र रमाशंकर निवासी कांगड़ी श्यामपुर हरिद्वार
  2. नकली राम पुत्र श्याम लाल निवासी बालूपुर झबरेड़ा
  3. दिलशाद पुत्र शकील पुत्र निवासी खजूरी झबरेड़ा
  4. तबरेज पुत्र स्वर्गीय शहीद निवासी खजूरी झबरेड़ा