कोटद्वार। ठगी पीड़ित निवेशकों ने उपजिलाधिकारी कोटद्वार के माध्यम से प्रधानमंत्री भारत सरकार एवं मुख्यमंत्री उत्तराखंड को ज्ञापन भेजकर ठगी की रकम को वापस दिलाने की मांग की है। इस संबध में ठगी पीड़ित निवेशकों की ओर से प्रधानमन्त्री भारत सरकार एवं मुख्यमंत्री उत्तराखंड को प्रेषित पत्र में कहा गया है कि भारत सरकार द्वारा बनाया गया अनियमित जमा योजनाएं पाबंदी अधिनियम 2019 का अनुपालन सुनिश्चित कराकर उनकी रकम को वापस दिलाना चाहिए। कहा कि केंद्र व राज्यों की ओर से उक्त अधिनियम की अनुपालना के लिए प्रत्येक जिले में सक्षम अधिकारी, सहायक सक्षम अधिकारी व विशेष अभियोजना अधिकारी नियुक्त कर पीड़ितों को उनका जमाधन वापस दिलवाया जा रहा है। लेकिन उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के कुछ जिलों के अलावा अन्य किसी भी राज्य में इसका अनुपालन नहीं किया जा रहा है, जो शासनादेशों का उल्लंघन है। कहा कि सरकार को इस ओर अविलंब ध्यान देना चाहिए।
ज्ञापन के माध्यम से पीड़ितों ने अनुरोध किया कि अविलम्ब अनियमित जमा योजनाएं पाबंदी अधिनियम 2019 के अंतर्गत सम्पूर्ण राज्य एवं हमारे जिला में भुगतान पटल स्थापित कर पीड़ितों का भुगतान कराए और जो अधिकारी कानून की अनुपालना नहीं कर रहे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। प्रेषित पत्र में कहा कि ठगी पीडितो का भुगतान अविलम्ब नहीं किया तो करोड़ो ठगी पीडित मतदान का बहिष्कार करेंगे और आगामी 30 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री निवास का अनिश्चितकालीन घेराव करेगे। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में प्रदेश संयोजक सुखदेव शास्त्री, कल्पना रावत, रीता रावत, इंदू देवी और रीना आर्य, धर्मेन्द्र आदि थे।