38
कोटद्वार। पीएसीएल ठगी पीड़ित निवेशकों ने केंद्र व प्रदेश सरकार से उनकी जमा राशि को वापस दिलवाए जाने की मांग की है। इस संबध में ठगी पीड़ितों की ओर से उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया है कि सरकार को ठगी पीड़ित नागरिकों के भुगतान की गारंटी देने वाले अनियमित जमा योजनाएं अधिनियम 2019 का अनुपालन सुनिश्चित कराकर उनकी रकम को वापस दिलाना चाहिए। कहा कि केंद्र व राज्यों की ओर से उक्त अधिनियम की अनुपालना के लिए प्रत्येक जिले में सक्षम अधिकारी, सहायक सक्षम अधिकारी व अभियोजना अधिकारी नियुक्त कर पीड़ितों को उनका जमाधन वापस दिलवाया जा रहा है। लेकिन उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के कुछ जिलों के अलावा अन्य किसी भी राज्य में इसका अनुपालन नहीं किया जा रहा है, जो शासनादेशों का उल्लंघन है। कहा कि सरकार को इस ओर अविलंब ध्यान देना चाहिए। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में प्रदेश संयोजक सुखदेव शास्त्री, कल्पना रावत, रीता रावत, इंदू देवी और रीना आर्य आदि थे।