58
रुद्रप्रयाग : केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में संचालित ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के तहत जनपद में अभियान जारी है। बुधवार को अभियान के तहत जनपद की विभिन्न ग्राम सभाओं में विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ पहुंचा एवं जनता को विभिन्न योजनाओं से जोड़ा गया। वहीं कार्यक्रम के दौरान जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का लाइव संबोधन भी सुना। इस अवसर पर ‘‘हमारा संकल्प विकसित भारत‘‘ की शपथ भी दिलाई गई।
ग्राम पंचायत जसोली में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुचें विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत देश प्रगति के पथ पर अग्रसर है। ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ एक अभूतपूर्व प्रयास है जिसके माध्यम से हमारे क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उपलब्ध हो रहा है। साथ ही जो लाभार्थी अभी तक किसी कारणवश किसी योजना से वंचित है उनको भी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जनपद में संचालित विकास योजनाओं की जानकारी भी सभा में बैठे लोगों को दी। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकारों की महत्वपूर्ण योजनाओं कार्यक्रमों निर्णय और उपलब्धियां की जानकारी भी जनता को दी।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के स्टाॅल लगाए गए जिसमें बाल विकास, स्वास्थ्य, पशुपालन, जल निगम, जल संस्थान, ग्राम्य विकास, पंचायतीराज, राजस्व विभाग, बैंकिंग संस्थान, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, उद्योग, कृषि आदि विभागों द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी क्षेत्र वासियों को उपलब्ध कराई गई। इस दौरान 46 ग्रामीणों की आभा आईडी भी जारी की गई। ग्राम प्रधान अर्चना चमोली द्वारा सभी विभागों से आए हुए अधिकारियों व कर्मचारियों का स्वागत अभिनंदन करते हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ दिलाई। इस अवसर पर डीपीआरओ प्रेम सिंह रावत, डीपीएम मनमोहन रौतेला, डीओ बल्लभ प्रसाद जसोला, पूर्व प्रधान महावीर सिंह, नवरतन सिंह, बच्ची राम जसोला, शांति देवी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।