बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने श्री स्वामी सच्चिदानंद सरस्वती संस्कृत महाविद्यालय मंडल चमोली का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं में सुधार के दिये निर्देश

by intelliberindia
 
गोपेश्वर :  पुत्र दायिनी माता अनुसुइया मेले में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत के बाद श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति  उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने मंदिर समिति के अधीनस्थ आनेवाले श्री 1008 स्वामी सच्चिदानंद सरस्वती  संस्कृत महाविद्यालय मंडल ( गोपेश्वर) चमोली का औचक निरीक्षण किया, विद्यालय की पठन -पाठन व्यवस्था, छात्रावास, विद्यालय कार्यालय, विद्यालय परिसर मैदान,पुस्तकालय, छात्रावास भोजनालय आदि व्यवस्थाओं को देखा तथा प्रधानाचार्य को  निर्देश दिये।
बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने बताया कि विद्यालय भवन के आगे की तरफ कटाव हो रहा है तथा छोटा नाला बह रहा है जहां सुरक्षा दीवार बनाने तथा छात्रावास भवन की क्षत से हो रहे पानी के रिसाव को रोकने , तथा विद्यालय की बाउंड्री वाल  के लिए बजट प्रावधान हेतु मंदिर समिति की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव रखेंगे तथा श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय से भी बातचीत करेंगे। उन्होंने संस्कृत महाविद्यालय में घटती हुई छात्र संख्या पर चिंता व्यक्त की है।
 बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि संस्कृत शिक्षा के उन्नयन हेतु  मंदिर समिति द्वारा  संस्कृत महाविद्यालयों  का संचालन किया जाता है जिनमें संस्कृत महाविद्यालय मंडल कई  दशकों से आवासीय विद्यालय के रूप में संचालित हो रहा है। निरीक्षण के दौरान बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार के अलावा दशोली ब्लाक के पूर्व प्रमुख भगत सिंह बिष्ट तथा संस्कृत महाविद्यालय के प्रधानाचार्य  आचार्य जनार्दन प्रसाद नौटियाल एवं शिक्षक गण मौजूद  रहे। निरीक्षण के पश्चात बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार दिवंगत मंदिर समति कर्मी शकुंतला पुष्पवाण के परिजनों से मिलने उखीमठ रवाना हुए।
 




Related Posts