54
कोटद्वार। वन विभाग में उपनल व आउटसोर्स से रखे गए कर्मचारियों को पिछले माह से वेतन नहीं मिल पाया है, परिणमस्वरूप कर्मचारियों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वेतन न मिलने से आक्रोशित कर्मचारियों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। इस संबध में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि आउटसोर्स कर्मचारी ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं, लेकिन इस पर भी वन विभाग की ओर से उन्हें पिछले नौ महीने से वेतन नहीं दिया गया है। इस कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । कहा कि सबसे अधिक परेशानी किराए पर कमरा लेकर रह रहे कर्मचारियों को हो रही है। त्यौहारी सीजन पर भी उन्हें वेतन जारी न किया जाना उनके साथ विभाग की तानाशाही को दर्शाता है। मौके पर कर्मचारियों को शीघ्र वेतन जारी न किए जाने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी गई। बैठक में प्रदेश संरक्षक देवेंद्र सिंह, राम सिंह खाती, रोहित बड़थ्वाल, राजीव शर्मा, संदीप कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।