38
कोटद्वार। नवयुग सीनियर सेकेण्डरी पब्लिक स्कूल पदमपुर मोटाढाक, कोटद्वार द्वारा आयोजित नगर क्षेत्र के सबसे बड़े बालिका वॉलीबॉल टूर्नामेंट बेटी बचाओ बेटी पढाओ बेटी खिलाओ अभियान के तहत दो दिवसीय आठवां इंटर स्कूल गर्ल वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2023 का उद्घाटन विद्यालय परिसर में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीरेंद्र सिंह रावत जिलाध्यक्ष भाजपा ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर छात्र, छात्राओं ने भी सरस्वती वन्दना के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कोटद्वार नगर के प्रतिष्ठित 16 विद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में पहले दिन पहले दौर में शानदार प्रदर्शन करते हुए पूर्व चैम्पियन नवयुग स्कूल सहित डीएवी पब्लिक स्कूल, बलूनी पब्लिक स्कूल, एपीएन पब्लिक स्कूल, राइजिंग सन पब्लिक स्कूल, बाल भारती पब्लिक स्कूल, फाजिल पब्लिक स्कूल एवं एम पब्लिक स्कूल ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
विद्यालय प्रबन्धक डीसीएस नेगी ने मुख्य अतिथि, शिक्षकों, अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए छत्राओं का मनोबल बढाते हुए कहा कि बेटों के समान बेटियों का भी सर्वागीण विकास किया जाना चाहिए। यदि हमें एक सबल, सशक्त, स्वच्छ एवं विकसित राष्ट्र को बनाना है तो इस प्रकार के कार्यक्रम देश में होते रहने चाहिए। इस मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य नीलम नेगी व विद्यालय संस्थापक हुकम सिंह नेगी एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ, छात्र,छात्राएँ तथा अन्य विद्यालयों के आगंतुक गणमान्य शिक्षक, अभिभावक बन्धु उपस्थित थे ।