राजकीय महाविद्यालय जयहरीखाल के छात्र छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को किया नशे के खिलाफ जागरूक

by intelliberindia
 
लैंसडौन । राजकीय महाविद्यालय जयहरीखाल में एंटी ड्रगस सेल ने नुक्कड नाटक के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश दिया । कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ एलआर राजवंशी ने नुक्कड़ नाटक में प्रतिभाग कर रहे छात्र छात्राओं साथ ही  उपस्थित समस्त छात्र छात्राओं,प्राध्यापकों, कर्मचारियों को नशा मुक्ति अभियान से जुड़ने का आह्वाहन किया, इस अभियान से जुड़कर नशा मुक्त देव भूमि उत्तराखण्ड बनाने का संकल्प लिया गया । प्रतिभाग करने वाले  प्रतिभागी जिसमें हेमंत, नीतिका, शिवांगी, तनु, रोहित, नीतिका आदि छात्र छात्राओं ने नुक्कुड नाटक के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश जन जन को फैलाने और अपने प्रदेश को नशा मुक्त करने की इस मुहिम से जुड़ने का संदेश दिया ।
एंटी ड्रग सेल के नोडल डॉ वीके सैनी ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नशे से होने वाले दुष्परिणाम बहुत ही ज्यादा हानिकारक होते हैं। नशा आपके हँसते खेलते जीवन को तहस नहस करके रख देता है। कला संकाय की एंटी ड्रग सेल प्रभारी  सहायक प्राध्यापक डॉ वंदना ध्यानी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार की ओर से हर नशे से संबंधित सामग्री पर नशा न करने की  चेतावनी दी होती है, पर लोगों को इससे बिल्कुल प्रभाव नही पड़ता है और वह नशा करते हैं। नशा करने के बाद इंसान अपना मानसिक संतुलन खो बैठता है, जिस कारण वह अपने आप को काबू नही कर सकता और नशे के चलते हर जगह झगड़ा करना, अपशब्द बोलना, गाली गलौज करना, घर पर कलेश मचाना आदि कृत्य करता है जबकि यह सरासर जुर्म की श्रेणी में आता है ।
सहायक प्राध्यापक डॉ भगवती प्रसाद पंत और वाणिज्य संकाय से डॉ वरुण कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि नशे की वजह से आप अपने वाहन को नही चला सकते। लोग उसी अवस्था में वाहन चलाते हैं और दुर्घटना का शिकार होते हैं। इसके चलते आप अपने सामने वाले कि जान को भी खतरे में डालते हैं और साथ ही साथ अपनी जान को भी खतरे में डालते है । इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Posts