घर में घुसकर मारपीट करने वाले अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

घर में घुसकर मारपीट करने वाले अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
 
कोटद्वार । विगत रविवार को बीना देवी पत्नी पूरण, निवासी-ग्राम बंजा देवी, थाना-रिखणीखाल ने अपने व अपने परिवार के विरुद्ध हुए अपराध के सम्बन्ध में एक प्राथमिकता दर्ज करवाई थी । तत्पश्चात सोमवार रात्रि लगभग 11:30 बजे क्रमशः सत्यपाल पटवाल, कुलदीप सिंह, राजेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, संजय पाल, हरि सिंह एवं दीपू ने एक राय होकर लाठी और डंडों से लैस होकर अपने विरुद्ध हुए मुकदमें से क्षुब्द होकर विपक्षी देवेंद्र सिंह के घर में घुसकर हमला कर दिया । जिसमें उसके परिजनों को चोटें आई तथा पुलिस के बचाव करने पर मौके पर मौजूद हेड कांस्टेबल सुरजीत को भी चोटें आई। जिसके सम्बन्ध में थाना रिखणीखाल पर एक  अन्य मुकदमा दर्ज कर लिया गया । घटना की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे ने मामले में त्वरित कार्यवाही करने के लिए टीम गठित करने हेतु आदेशित किया । जिसके क्रम में थाना प्रभारी रिखणीखाल के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
गठित पुलिस टीम ने प्रकरण में पतारसी सुरागरसी करते हुए वांछित अभियुक्त गण राजेंद्र सिंह पुत्र गोविंद सिंह, निवासी-ग्राम खाल वाखल, थाना-रिखणीखाल, जनपद पौड़ी गढ़वाल, नरेंद्र सिंह पुत्र रघुवीर सिंह, निवासी-ग्राम चमशुल, पट्टी -डबराल, तहसील कोटद्वार, संजय पाल पुत्र जय सिंह, निवासी-ग्राम पदमपुर सुखरो, थाना-कोटद्वार, दीपू उर्फ देवेंद्र पुत्र रणजीत सिंह, निवासी-ग्राम कोटडीसैन, थाना-रिखणीखाल, जनपद पौड़ी गढ़वाल व सत्यपाल पटवाल पुत्र राजेश सिंह, निवासी-ग्राम बंजा देवी, थाना-रिखणीखाल को मय वाहन संख्या UK15C 5680 व घटना में प्रयुक्त लाठी-डंडों के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को नियमानुसार न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । दो अन्य अभियुक्तों को अभियोग में नामजद कर वांछित करते हुए तलाश की जा रही है ।