59
कोटद्वार : नगर के जौनपुर निवासी एक छात्रा संदिग्ध हालात में स्कूल के तीन मंजिला भवन से नीचे गिर गई। सूचना मिलते ही परिजन उसे स्कूल से बेस अस्पताल में लाए। जहां उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। मामले में परिजनों की ओर से किसी भी तरह की कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। अस्पताल स्टाफ ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है। परिजनों ने बताया कि उसकी हालत काफी गंभीर है। उसका उपचार एम्स ऋषिकेश में चल रहा है। कल दिन में 14 साल की एक छात्रा घायल अवस्था में बेस अस्पताल पहुंची। बताया जा रहा है कि वह मोटर नगर के पास स्थित एक स्कूल में पढ़ती है। जहां वह संदिग्ध हालात में तीन मंजिला भवन से नीचे आ गिरी। परिजनों का कहना है कि अभी वो उसके उपचार में जुटे हैं। इसके बाद ही कोई अन्य कदम उठाया जाएगा।