71
कोटद्वार । कोटद्वार के रेलवे स्टेशन के बाहर रखे खोखे हटाने के लिए मुरादाबाद से आए रेलवे के सीनियर इंजीनियर परविंदर सिंह और सीनियर असिस्टेंट इंजीनियर अनिल कुमार ने नगर आयुक्त वैभव गुप्ता से मुलाकात की और बताया कि रेलवे स्टेशन परिसर में अपने गेटों को चौड़ा करना चाह रही है किंतु रेलवे की दीवार से सटे खोखे इसमें बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। इसलिए उन्होंने इन खोखो को नगर आयुक्त से हटवाने की अपील की है । रेलवे के इंजीनियरों ने बताया कि रेलवे ने गेटों के चौड़ीकरण का प्रस्ताव पास किया हुआ है जिससे रेलवे में आने – जाने वाले यात्रियों को सुविधा प्राप्त होगी । वहीं नगर आयुक्त वैभव गुप्ता ने रेल अधिकारियों को पत्राचार के माध्यम से बात करने को कहा जिसके बाद जल्द से जल्द अतिक्रमण मुक्त कर दिया जाएगा ।