56
कोटद्वार । उत्तराखंड में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश के कारण भारी तबाही मची हुई है कई मकान बह गए हैं तो कई रास्ते ही बह गए हैं जिस कारण पूरी आवाजाही रुकी हुई है स्थानीय निवासियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । कोटद्वार-दुगड्डा राष्ट्रीय राजमार्ग भी 4 दिन से बंद पड़ा हुआ था। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बार बार मलबा व बोल्डर आ जाने के कारण यह रास्ता बार बार बंद हो जा रहा है । प्रशासन व एनएच के अधिकारी कड़ी मेहनत के साथ कार्य करते हुए मार्ग को खोल रहे हैं। 4 दिन से बंद हुए रास्ते को एनएच ने कड़ी मेहनत के साथ गुरुवार को आवाजाही हेतु खोल दिया गया है ।