रुद्रपुर : विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी की प्रदान

by intelliberindia
रुद्रपुर : जनपद उधम सिंह नगर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम विकासखंड जसपुर, काशीपुर बाजपुर एवं खटीमा ग्राम पंचायतों-  नारायणपुर, गढ़ीहुसैन, प्रतापपुर धनौरी, मडैयाहट्टू, महोलीजंगल श्रीपुर बिचुआ एवं दि्यूरी में आयोजित किया गया। उक्त आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी लाभपरक योजनाओं के प्रचार प्रसार लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध रूप से पहुंचाने हेतु एवं उन कमजोर लोगों तक पहुंचने जो विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र हैं लेकिन अभी तक लाभ नहीं उठा पा रहे हैं तथा योजनाओं के बारे में जानकारी का प्रसार और जागरूकता पैदा करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों/ अधिकारीगण/ ग्रामीणों द्वारा हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ ली गई। साथ ही कार्यक्रम के अंतर्गत उपस्थित जन समूह को समस्त विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी प्रदान की गई तथा IEC प्रचार वाहन के माध्यम से योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार भी किया गया तथा एनआरएलएम महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक गीत गायन एवं रंगारंग प्रस्तुति दी गई।ग्राम सभा मडैयाहट्टू एवं महोली जंगल, खटीमा में विकसित भारत संकल्प यात्रा बहुउद्देशीय शिविर में गणेश दत्त चौसाली मंडल महामंत्री भाजपा, रुस्तम सिंह राणा ग्राम प्रधान मडैयाहट्टू उपस्थित रहे। कार्यक्रम अंतर्गत उद्यान विभाग, महिला सशक्तिकरण विभाग, कृषि विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई।
ऋषि कपूर द्वारा प्रधानमन्त्री आवास योजना, तारा दत्त चोसाली स्वच्छ भारत मिशन शौचालय से, अयोध्या प्रसाद राणा प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना  मेरी कहानी मेरी जुबानी  के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं से मिले लाभ से लाभान्वित होने की शिकार अनुभव को ग्रामीणों के मध्य सजा कर केंद्र सरकार में राज्य सरकार को धन्यवाद किया गया एवं उपस्थित ग्रामीणों को उन योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए प्रेरित किया गया तथा उपस्थित ग्रामीणों को पंपलेट बुकलेट का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम अंतर्गत समस्त ग्राम पंचायतों में लाभार्थियों को अपने प्रक्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित भी किया गया। मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट का वितरण किया गया। उक्त आयोजित कार्यक्रमों में विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय स्टाॅल लगाए गए । उक्त  कार्यक्रमों में स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किए गए।  कार्यक्रमों के उपरांत कृषि ड्रोन के माध्यम से कीटनाशक का छिड़काव का प्रदर्शन भी किया गया।

Related Posts