नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत गंगा को स्वच्छ रखने की दिलाई गई शपथ

by intelliberindia
 
जयहरीखाल। नमामि गंगे कार्यक्रम के तत्वधान में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत नमामि गंगे टीम के सदस्यों, उपस्थित प्राध्यापकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को भक्त दर्शन राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो डॉ एलआर राजवंशी ने गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई कि मैं गंगा की सफाई, संरक्षण और संव‌र्द्धन के लिए संचालित की जाने वाली हर गतिविधि में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करूंगा। साथ ही मैं अपने परिजनों और मित्रों को भी गंगा संरक्षण के कार्य में जोड़ने के लिए प्रेरित करूंगा ताकि हम सबके सामूहिक रचनात्मक प्रयासों से गंगा फिर से निर्मल और स्वच्छ बन सके। गंगा स्वच्छता शपथ के बाद प्राचार्य ने नमामि गंगे टीम की जनजागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । नमामि गंगे टीम के सदस्यों ने रैली के माध्यम से आमजनमानस में गंगा स्वच्छता अभियान का महत्व गीतों और स्लोगन के माध्यम से दिया। नमामि गंगे टीम के सदस्यों द्वारा महाविद्यालय और आस पास के क्षेत्र में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Posts